पारिवारिक कलह से छुब्द अधेड़ ने ईहलीला समाप्त की


 कैलास नाथ

  चोपन (सोनभद्र) : स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन बैरियर पर बिते मंगलवार को देर रात घर में अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

समाचार के अनुसार उमेश पुत्र नारायण उम्र 45 वर्ष निवासी चोपन बैरियर प्रीत नगर में मोटर मैकेनिक का काम करता था कल देर शाम वह अपने घर आया और किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया उसके उपरांत जब घर के सदस्य सो गए रात लगभग 10:00 बजे के आसपास मृतक अपने घर के बीच में लगे पाइप के सहारे फंदा बनाकर झुल  गया पत्नी जब रात में खोजने लगी  तो घर में ही फंदे के सहारे पति को लटकता दे जोर-जोर से रोने लगी उसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग उसके घर गए तो देखा कि मृतक उमेश फंदे से लटका हुआ है घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दे दी गई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवा कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया वहीं मृतक के दो बच्चे हैं बड़ी बेटी लगभग 15 वर्ष छोटा पुत्र 7 वर्ष का है।