चिन्ता पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सोनभद्र /राबर्ट्सगंज नगरपालिका के द्वारा आशन के निर्देश के अनुसार मिशन शक्ति फेज 3कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 23 अगस्त 2021से 29 अगस्त 2021 चलने वाले विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद के सोनभद्र के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व मे नगर भ्रमण कर परिवार कि महिलाओं को एव गृहिणी यो को कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गई कि तथा उन्हें सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग कर डोर टू डोर कल्केशन करने वाले सफाई कर्मीयो को दिए जाने को कहा ,साथ ही साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने को भी कहा थैले का उपयोग करे ताकी प्लास्टिक का सिलसिला खत्म हो जाए इस कार्यक्रम मे नगरपालिका के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।