सोनभद्र : जिला अस्पताल में अव्यवस्था की पोल शुक्रवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. राजेंद्र पांडेय के निरीक्षण में खुल गई। बिना किसी पूर्व सूचना के जिला अस्पताल पहुंचे एडी स्वास्थ्य के निरीक्षण में तीन चिकित्सक अनुपस्थित मिले। इसके अलावा जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था को देखकर उखड़ गए। सीएमएस डा. के कुमार को व्यवस्था में तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया। वहीं अनुपस्थित मिले चिकित्सकों के बाबत सीएमएस ने बताया कि निरीक्षण में जो तीन चिकित्सक नहीं थे उन लोगों द्वारा पहले से ही अवकाश का पत्र दिया गया है।
अपर निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सभी चिकित्सक तय समय पर आएं, अगर समय से न आने की सूचना उन्हे मिलती है तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमएस डा. के कुमार को निर्देशित किया कि इमरजेंसी में अगर बड़े केस उपलब्ध ना हो तो वहां मौजूद चिकित्सक आने जाने वाले मरीजों की जांच करना सुनिश्चित करें। जिससे आमजन को फौरी राहत मिल सके। उन्होंने अस्पताल में दवा स्टाक, चिकित्सकों की संख्या व बेहतर साफ-सफाई रखने पर जोर दिया। कहा कि अगर इसमें कोई कमी मिलती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस मौके पर डा. एसएस पांडेय, डा. अरुण चौबे, डा. मंजू आदि रहे। एडी स्वास्थ्य ने घोरावल सीएचसी का भी निरीक्षण किया। इस बाबत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेम सिंह ने बताया कि अपर निदेशक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट जानकारी कुछ दिया जा सकता है। जांच के दौरान कितने लोग अनुपस्थित मिले इसकी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है।