बहराइच । कोविड-19 महामारी के प्रभाव को न्यून से न्यूनतम करने के लिए शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए जनपद में चेहल्लुम त्यौहार के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चन्द्र द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चेहल्लुम त्यौहार के अवसर पर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कर्बला तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जबकि अधीक्षण अभियनता विद्युत को त्यौहार के अवसर पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये हैं।